जहानाबाद, फरवरी 14 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बेलखारा पंचायत मुख्यालय में स्थित कार्यक्रम स्थल पर आम जनता की काफी भीड़ सुबह से ही पहुंच गई। बड़ी संख्या में आम लोग सड़क के दोनों किनारे मुख्यमंत्री को देखने के लिए खड़े थे। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण आम जनों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री से मिलकर विभिन्न प्रकार के आवेदन पत्र देना चाहते थे, लेकिन उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई। ऐसे लोगों की काफी भीड़ को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने आम जनता से जाकर उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त डिग्री कॉलेज के चारों तरफ आम जनता की काफी भीड़ लगी हुई थी। सूर्य मंदिर के प्रांगण में स्थित पोखर एवं इको पार्क स्थल पर भी काफी संख्या में भीड़ जुटी रही। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जैस...