गोरखपुर, जून 2 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में पूरे देश भर में हर माह के प्रथम रविवार को 10.10 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम अभियान के तहत चौरीचौरा में भी शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। राष्ट्रगान के पश्चात स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश महासचिव महन्थ प्रजापति ने सेनानी शहीद परिवारों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की उपेक्षा न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों की संयुक्त जनशक्ति का एहसास सरकार को कराने के लिए लखनऊ में प्रदेश के सेनानी शहीद परिवारों की संयुक्त बैठक होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में ज...