पटना, जनवरी 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडियन रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स (आईआरक्यूएस) के प्रतिनिधियों ने सामान्य प्रशासन विभाग के विभागीय सुधार और नवाचार के लिए अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन का प्रमाणपत्र भेंट किया गया। मुख्यमंत्री वर्ष 2005 से सामान्य प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। बुधवार को एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में यह भेंट किया गया। जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन दिया गया है। यह प्रमाणन आईआरक्यूएस ने 12 जनवरी 2026 को प्रदान किया था। यह वर्ष 2029 तक वैध रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने तीन वर्षों में कार्यस्थल के नवीनीकरण, सुव्यवस्थितीकरण, विभागीय कार्य प्रणाली में सुधार, पारदर्शिता तथा नवाचा...