भभुआ, फरवरी 13 -- अधौरा, करकटगढ़, जगदहवां डैम, भरखर में करेंगे योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और समाहरणालय में समीक्षा बैठक योजनाओं के क्रियान्वयन पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का करोड़ों रुपये होगा खर्च योजनाओं को मूर्तरूप देने में दिन-रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा जिला प्रशासन (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर कैमूर में 18 फरवरी को आएंगे। प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कैमूर जिले में करोड़ों रुपये की लागत से करीब 168 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री कौन-कौन सी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारी अभी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। प्रगति यात्रा की तिथि नजदीक आते देख जिला प्रशासन के अधिकारी योजनाओं को मूर्तरूप देने में ...