सोनभद्र, नवम्बर 14 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 15 नवंबर को चोपन के रेलवे मैदान पर जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम के अवसर पर आगमन को लेकर की जा रही तैयारी का शुक्रवार को मंडलायुक्त राजेश प्रकाश व महानिरीक्षक आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिए। इस दौरान हेलीपैड स्थल व आस-पास सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध के निर्देश दिए गए। मण्डलायुक्त व आईजी ने हेलीपैड से जनसभा स्थल तक पहुंच मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किये। उन्होंने कहा कि जनसभा स्थल पर जनमानस को सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे आम जनता को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त व आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस अधिकारी, अधिकारियों के साथ बैठक किए और आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के निर्देश दिए। अधिक...