लातेहार, जून 6 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। आंध्रप्रदेश में हुए दुखद ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले झारखंड के कुशल बृजिया का शव बुधवार को उनके पैतृक गांव दौना पहुंचा। जहां बुधवार को अपने पारम्परिक रीतिरिवाज के तहत पार्थिव शरीर को दफनाया गया। मृतक मजदूर का शव मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के त्वरित संज्ञान और राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष की पहल के कारण हुई हैं। परंतु अब मृतक के परिजन अंतिम संस्कार एवं क्रियाकर्म के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, महुआडांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्राम दौना निवासी कुशल बृजिया (30) रोजी-रोटी की तलाश में केरल जा रहा था। 29 मई को आंध्रप्रदेश के बाबरलाजुला जिले स्थित चुराला रेलवे स्टेशन के पास हादसे में ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन और सीएम को ट्वीट कर दी गई थी। जिसक...