एटा, जुलाई 2 -- एटा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने एटा पहुंचे विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी को स्कूल मर्जर का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद विधान परिषद सदस्य गुरुजी ने कहा कि स्कूल मर्ज करने को लेकर शिक्षक-शिक्षिकाओं के विरोध से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। मंगलवार को अंबेडकरनगर स्थित प्रांतीय मंत्री वीरपाल सिंह जाटव के आवास पर पहुंचे शिक्षा सभापति एवं विधान परिषद सदस्य मानवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुजी का शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। संघ पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के परिषदीय विद्यालयों को मर्जर किया जा रहा है। उसका विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षा सभापति गुरुजी ने कहा कि आश्वस्त किया ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा। वार्ता के दौरान...