देहरादून, अगस्त 1 -- भारतीय सेना के मध्य कमान के जनरल कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेना गुप्ता ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय मुलाकात के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य और नागरिक प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में स्थानीय समुदायों की सहायता हेतु विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्वों का सेना सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही है। साथ ही, प्राकृतिक आपदाओं के समय सेना द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों में जो सराहनीय सहयोग प्रदान किया जाता है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने मुख्यमंत्री को बताया कि भारतीय सेना ने सीमांत क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, सामुदायिक सहभागिता, युवाओं के साथ संवाद और अग्रिम क्षेत्रों में पर्य...