मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ससुर कृष्णनंदन प्रसाद सिन्हा के निधन पर पार्टी नेताओं ने शोक जताया है। परिहार विधानसभा प्रभारी रामेश्वर सहनी ने शोक जाते हुए कहा कि नालंदा के किसान परिवार से आने वाले कृष्णनंदन बाबू ने शिवदह गांव में स्कूल की स्थापना कर शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। महानगर जदयू के अध्यक्ष अनुपम कुमार ने कहा कि शिक्षा के प्रति उनका गहरा लगाव था। निधन पर प्रदेश युवा जदयू के उपाध्यक्ष मोहन पांडेय, सुरेश प्रसाद सिंह, रमेश कुमार ओझा, मिथिलेश पासवान, देवानंद प्रसाद, राजीव केजरीवाल, रामकलेवर प्रसाद यादव, धनंजय शर्मा, हर्षवर्धन ठाकुर, सुनील पांडेय, अभिषेक सिंह, देवेन्द्र सहनी मिथिलेश देवी पटेल, रंजना पटेल ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...