हापुड़, अप्रैल 19 -- एमजीआर इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। उन्होंने जिला स्तर पर औद्योगिक प्रोजेक्ट को स्वीकृति न मिलने, मसूरी गुलावठी रोड यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के पलायन का मुद्दा उठाकर निस्तारण कराने की मांग की। मुख्यमंत्री के आदेश पर चीफ सेके्रेटरी से मिला और उद्योगों की समस्या बताई। एमजीआर इंडस्ट्रीयल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष धीरज सिंह तोमर, संस्थापक एके गुप्ता, सचिव सुदीप चौधरी सह सचिव कपिल गर्ग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि मसूरी गुलावठी रोड स्थित फैक्ट्रियों से यूपीसीडा द्वारा अचानक कम्पलीशन सर्टिफिकेट की मांग कर रहा है, जिससे उद्यमियों को काफी परेशानी हो रही है। यूपी...