मधुबनी, जुलाई 21 -- लौकही, निज संवाददाता । सीएम के सभांवित लौकही आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय है। रविवार को डीएम आनन्द शर्मा लौकही पहुंचे। वे सीएम के कार्यक्रम को लेकर झहुरी तालाब, लौकही इंटर कॉलेज एवं लौकही प्लस टू हाई स्कूल का निरीक्षण किये। मौके पर वे स्व. हरिबाबू के प्रतिमा निर्माण स्थल, कोसी निरीक्षण भवन आदि का जायजा भी लिया। कार्यक्रम को लेकर वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विचार -विमर्श करते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिये। संभावना है कि 26 जुलाई को सीएम लैकही आ सकते हैं। मालूम हो कि पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व. हरि प्रसाद साह इलाके में काफी लोकप्रिय थे। उनके द्वारा इलाके के विकास के लिए किये गये कार्यो को लोग आज भी याद करते है। प्रतिमा स्थल का निर्माण भी जन सहयोग से किया गया है। बतादें कि फिलहाल प्रतिमा स्थल की साफ- सफाई...