मधुबनी, जनवरी 14 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम (समृद्धि यात्रा) को लेकर जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को डीएम आनंद शर्मा ने झंझारपुर क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने सिंचाई विभाग परिसर में योजनाओं की संक्षिप्त समीक्षा की। इसके बाद डीएम मेडिकल कॉलेज स्थल पर पहुंचे, जहां मैप प्लान व साइट प्लान के साथ इंजीनियरों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर स्थित पशुपालन विभाग के जर्जर भवन को बाधक बताया गया, जो कॉलेज के मैप में शामिल नहीं है। डीएम ने संबंधित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश देते हुए भवन हटाने की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक भवन का 70 प्रतिशत से अधिक निर...