लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 25 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद भ्रमण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सीएम का 27 अक्टूबर को जनपद आगमन संभावित है, जिसके मद्देनज़र शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीडीओ अभिषेक कुमार, एसपी संकल्प शर्मा, विधायक अमन गिरि, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, नगर पालिका परिषद गोला चेयरमैन विजय शुक्ला रिंकू शुक्रवार को कबीरधाम आश्रम मुस्तफाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, सेफ हाउस, पार्किंग, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मौके पर संबंधित विभागों को जरूरी ...