महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को घुघली क्षेत्र के जोगिया गांव में उनके आगमन की संभावना के मद्देनजर डीएम, सीडीओ, एसपी सहित जिले भर के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। प्रोटोकॉल अभी न आने के बावजूद अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ इंतजामों में जुटे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। डीएम संतोष कुमार शर्मा, सीडीओ महेन्द्र सिंह, एसपी सोमेंद्र मीना, सीओ सदर, थानाध्यक्ष घुघली समेत सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने जोगिया गांव का दौरा कर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। हेलीपैड स्थल का पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने किया निरीक्ष...