गोपालगंज, सितम्बर 14 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में संभावित दौरे को लेकर रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बैकुंठपुर में स्थल निरीक्षण किया। डीएम पवन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अधिकारियों ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ के मैदान में कार्यक्रम के लिए स्थल चयन किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि 19 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैकुंठपुर में संभावित दौरा होना है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है। आधिकारिक स्तर पर बताया गया कि बरौली में भी सीएम का कार्यक्रम होना है। स्थल निरीक्षण के दौरान डीडीसी कुमार निशांत विवेक , एसडीपीओ राजेश कुमार, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, सिधवलिया प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार उर्फ मुन्ना क...