भभुआ, सितम्बर 6 -- डीएम और एसपी के साथ हाटा शहर के प्लस टू स्कूल में पहुंची अफसरों की टीम सुरक्षा सहित कई बिंदुओं पर की चर्चा, मेडिकल कॉलेज शिलान्यास की उम्मीद (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की टीम हाटा शहर पहुंची। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे अफसरों ने हाटा शहर के प्लस टू स्कूल और अवखरा में किसान इंटर कॉलेज के मैदान का मुआयना किया। द्वय अफसरों ने सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, जुटनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने सहित कई बिंदुओं पर आपस में चर्चा की। संभावना जताई जा रही है कि इसी सप्ताह मुख्यमंत्री का कार्यक्रम आयोजित हो सकता है। समझा जाता है कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर सकते हैं। अवखरा या हाटा में...