हरदोई, अप्रैल 10 -- हरदोई। अमर शहीद राजा नरपत सिंह की रुहियागढ़ी में 15 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हो सकता है। बिलग्राम-मल्लावां विधायक आशीष सिंह आशू एवं राजा नरपत सिंह स्मारक संस्थान के सचिव राहुल सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रुहियागढ़ी के लिए आमंत्रण देने के बाद जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रूईयागड़ी का दौरा किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यक्रम स्थल के आस-पास की झाड़ियों की सफाई कराए जाने एवं आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत करा...