जमुई, सितम्बर 9 -- सोनो, निज संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को जिलाधिकारी नवीन ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित के बरनार जलाशय परियोजना स्थल के साथ साथ अन्य तैयारियों का ज्याजा लिया जिसमें हेलीपैड स्थल का निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। बताया गया कि मुख्यमंत्री इन दिनों प्रत्येक जिले का दौरा कर रहे हैं। जमुई जिले की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजना बरनार जलाशय है, जिसका टेंडर प्र्त्रिरया पूरी हो चुकी है। यह कार्य दक्षिण भारत की नामचीन कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन को मिला है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री अपने दौरे के क्त्रम में इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शिलान्यास करेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परियोजना स्थल पर साफ-सफाई, हेलीपैड की तैयारियो...