बांका, सितम्बर 3 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित आगमन को ले बांका जिले का वरिष्ठ अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। इस क्रम में अमरपुर पाटकी से शंभूगंंज कसबा में हैलिपैड को ले जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण किया गया। बांका एडीएम से पूछने पर बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर कसबा गांव के अलावा अन्य जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि अभी कोई निश्चित तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन आगमन के पूर्व शंभूगंंज सहित विभिन्न जगहों पर नजर रखी जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...