मैसूर, नवम्बर 27 -- कर्नाटक में कुर्सी की लड़ाई अब दिलचस्प हो गई है। गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी CM डी के शिवकुमार के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली है, जहां दोनों ने इशारों इशारों में बड़े संकेत दे दिए हैं। यह स्पष्ट है कि जल्द ही खींचतान कांग्रेस आलाकमान के लिए बड़ी सिरदर्दी बन जाएगी। इस बीच सिद्धारमैया के बेटे ने बड़ा दावा कर दिया है। कर्नाटक में कांग्रेस MLC एवं मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बेटे यतींद्र सिद्दारमैया ने राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि है उनके पिता राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। यतींद्र ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि उनके पिता के खिलाफ ना कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज है और ना ही वह किसी घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने...