मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी 4 अक्टूबर को बियाडा की जमीन पर मदर डेयरी प्लांट के दुग्ध शीतक केंद्र के भूमि पूजन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का मुंगेर दौरा निर्धारित है। इस दौरे को लेकर मुंगेर संग्रहालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक किया। बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने कहा कि, 3 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन और अगले दिन 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री का आगमन होना है, इसलिए सभी अधिकारी तुरंत तैयारी में जुट जाएं। कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएग...