बस्ती, नवम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के सोमवार को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सीओ सिटी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च किया। सीओ ने थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का सोमवार को बस्ती जिले में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च के बाद कोतवाली थाने के महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, जीडी कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, मेस, मालखाना, बैरक, स्टोर रूम, शस्त्रागार व बंदीगृह का निरीक्षण किया। सीओ सिटी ने परिसर की साफ-सफाई एवं अभिलेखों के उचित रख-रखाव के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...