गुड़गांव, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम। हरियाणा में कथित विदेशी शराब घोटाले को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बिना टैक्स वाली विदेशी शराब बरामद किए जाने के बाद, अब कांग्रेस और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर शराब माफिया और भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। नौ दिसंबर को गुरुग्राम पुलिस ने सिग्नेचर टावर के पास स्थित द ठेका पर छापेमारी कर 3,921 पेटी और 176 बोतलें विदेशी शराब की जब्त की थीं। इनमें ब्लैक लेबल, एब्सोल्यूट वोदका, चिवास और ग्लेनमोरंगी जैसी 80 से अधिक महंगी वैरायटी शामिल थीं। पुलिस की एफआईआर के अनुसार इन बोतलों पर अनिवार्य होलोग्राम और ट्रैक-एंड-ट्रेस स्ट्रिप्स नहीं थे, जिसका सीधा मतलब है कि इन्हें टैक्स चोरी कर अवैध रूप से स्टोर किया गया ...