देहरादून, फरवरी 26 -- जिले के दूरस्थ इलाकों में मोबाइल टावर लगाने वाली टेलीकॉम कंपनियों को ही मैदानी इलाकों में टॉवर लगाने की अनुमति दी जाएगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने यह कदम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के महासू मंदिर हनोल दौरे के बाद बाद उठाया है। यहां लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने इलाके में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने की शिकायत की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को समस्या के जल्द समाधान के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जिले के दूरस्थ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत सामने आई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसके समाधान के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि दूरस्थ इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि यहां के मंदिरों और पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को भी यह परेशानी उठा...