नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को नोएडा व ग्रेटर नोएडा आएंगे। उस दिन मुख्यमंत्री सेक्टर-50 स्थित एक निजी अस्पताल के शुभारंभ सहित अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री के प्रस्तावित रूट को चमकाने का काम नोएडा प्राधिकरण ने शुरू करा दिया है। प्रस्तावित रूट का सोमवार को प्राधिकरण व पुलिस के अधिकारियों ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन पर नोएडा प्राधिकरण डीएससी रोड पर बनकर तैयार भंगेल एलिवेटेड रोड और सेक्टर-96 में बने वेस्ट टू वंडर पार्क का लोकार्पण कराने के प्रयास में है। अभी तक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री का अस्पताल के समारोह में शामिल होने के साथ ही सेक्टर-38 स्थित गोल्फ कोर्स में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इनके अलावा जेवर एयरपोर्ट...