सोनभद्र, नवम्बर 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद में आगमन को लेकर शनिवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने चोपन में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, आगमन एवं प्रस्थान मार्ग, पार्किंग स्थल, वीआईपी गैलरी, मंच स्थल तथा आमजन की उपस्थिति से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। एसपी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। एसपी ने कहा कि आगमन से पूर्व सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पुन: परीक्षण कर लें, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। एसपी ने सभी अधिकारियों को सतर्कता, समन्व...