गाज़ियाबाद, जुलाई 10 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में नौकरी लगवाने के नाम पर सवा लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने खुद के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का स्टेनो बताकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित द्वारा डीजीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। नेहरू नगर थर्ड में रहने वाले वाईपी मिश्रा का कहना है कि उनके साथ ठगी की घटना हुई है। लखनऊ सचिवालय में आते-जाते समय उनकी मुलाकात नीरज सिंह से हुई। नीरज सिंह अपने आप को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद का स्टेनो बताते थे। बातचीत के दौरान नीरज सिंह ने कहा कि वह समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर नौकरी लगवाने की बात कही। इसके अलावा उसने कहा कि वह अदालत में भी संविदा पर नौकरी लगवा सकता है। वाईपी मि...