गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने गंभीरता दिखाई है। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर पिछले पांच दिनों से गुरुग्राम में हैं, जहां उन्होंने विभिन्न संगठनों और नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा। इस फीडबैक के आधार पर उन्होंने अधिकारियों को परिवर्तन का वाहक बनने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि नागरिकों को जमीनी स्तर पर सुधार महसूस हो। राजेश खुल्लर ने रविवार शाम को अधिकारियों की टीम के साथ बसई और धनकोट मार्ग का दौरा किया। उन्होंने पैदल चलकर सड़क का निरीक्षण किया और इसके सुधार पर चर्चा की। डीसी अजय कुमार ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए अगले सप्ताह 5 करोड़ रुपये का टेंडर खोला जाएगा। साथ ही, गांव धनकोट से गुजरने वाली नहर पर 2.5...