अमरोहा, जून 24 -- चेयरपर्सन शशि जैन ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। चेयरपर्सन पुत्र अखिल जैन व निखिल जैन ने बताया कि त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत वर्ष 2014-15 में शुरू हुए शहर के कांठ रोड से बान नदी की ओर जाने वाले नाले का निर्माण कई साल से रुका है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने नाले का निर्माण दोबारा शुरू कराने के लिए 1654.91 लाख रुपये के बजट की मांग की है। जलभराव से निजात के लिए नाले का निर्माण कराया जाना जरूरी है। इसके अलावा अमरोहा तहसील में संचालित रजिस्ट्री कार्यालय को कलक्ट्रेट के बजाय नवीन तहसील परिसर गुलड़िया में शिफ्ट करने, परिसीमन के बाद नव विस्तारित क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए सड़क, सफाई व प्रकाश व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, पार्कों का निर्माण, ओपन जिम, लाइब्रेरी, कूड़ा निस्तारण...