पटना, फरवरी 22 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुरीद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी हो गए हैं। एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि सीएम नीतीश के पास दैविक शक्ति आ गई है। कुछ तो है, अचानक उनके पास सुपरनेचुरल पावर आ गई है। जायसवाल ने कहा कि बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए प्रगति यात्रा में उन्होने जो मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई है। व्यक्तिगत तौर पर भी इस बदलाव को देखकर मैं आश्चर्यचकित हूं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूरे देश में मैंने इस तरह के विकास की प्रगति की स्पीड नहीं देखी। दैवीय शक्ति नीतीश कुमार के साथ है, जो अच्छा काम करता है, उसके पास दैवीय शक्ति होती है। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब दो माह में राज्य के सभी 38 जिलों की प्रगति यात्राएं पूरी क...