देवघर, जुलाई 30 -- देवघर कार्यालय संवाददाता देवघर जिले के मोहनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर सूबे के स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गहरा शोक प्रकट किया है। इस हृदयविदारक घटना में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 23 से अधिक के घायल होने की सूचना है। मंत्री ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर तत्काल देवघर सदर अस्पताल पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए मुआवज़ा और घायलों को 20-20 हज़ार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गंभीर रूप से घायलों को अविलंब हायर सेंटर रेफर किया जाए। इस क्रम में मंत्री एम्स देवघर...