गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर। चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि राजस्व लक्ष्य के लिए ऐसे अधिकारियों को तैनात करें जो लक्ष्य प्राप्ति के प्रति प्रतिबद्ध हों। साथ ही जिनकी छवि पूरी तरह साफ हो। सिंघानिया ने कहा कि धनतेरस और दीपावली के अवसर पर अनावश्यक जांच अथवा छापेमारी की कार्रवाई से बचने की नसीहत से व्यापारियों के उत्पीड़न पर प्रभावी अंकुश लगेगा। बैठक में आनंद गुप्ता, पवन सिंघानिया, मनोज त्रिपाठी, पवन गुप्ता, पुनीत अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, राजू गुप्ता, शैलेश बजाज, वीरेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...