नवादा, फरवरी 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में मामूली फेरबदल के बाद मुख्यंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर अब 10 फरवरी को नवादा पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। फिलहाल आधिकारिक रूप से यह जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है कि सीएम नवादा जिले के किन-किन क्षेत्रों में जाएंगे। वैसे गोविंदपुर प्रखंड के महावरा, रजौली के करिगांव व अकबरपुर के माखर में पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सीएम डीआरडीए सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नवादा आगमन को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान लगातार संबंधित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। तैयारियों की भी समीक्षा की जा रही...