संभल, अगस्त 8 -- संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बहजोई आगमन को लेकर जहां प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां कीं, वहीं सियासी गहमागहमी भी चरम पर रही। सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने एहतियातन समाजवादी पार्टी और किसान यूनियनों के कई प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया। गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी। इसी कड़ी में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को उनके समर्थकों सहित नजरबंद किया गया। सपा कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सीओ आलोक भाटी को एक 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संभल की उपेक्षा, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे मुद्दों को उठाया गया। इस दौरान कई पार्टी कार्यकर्त...