जहानाबाद, फरवरी 14 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता प्रगति यात्रा के दौरान शुक्रवार को जहानाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के दौरे से विकास की नई उम्मीद जगी है। जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन केशव प्रिंस ने कहा कि सीएम ने विकास योजनाओं की बड़ी सौगात देकर एक बड़े बदलाव का संकेत दे दिया। उन्होंने कहा कि जिले में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बनाया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को भेजा जा रहा है ताकि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना शीघ्र हो सके। दोनों नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे से जिले में विकास की धारा बहेगी। समीक्षा बैठक के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष ने हॉस्पिटल मोड़ से अलगना तक दरधा नदी के किनारे मेरिन ड्राइव के साथ ही शहर के अंदर प्रत्येक चौक चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने की ...