संभल, मई 17 -- प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना को लेकर विभागीय अधिकारियों और कार्यालयों में हलचल शुरू हो गई है। वहीं शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने टीम के साथ नवीन पुलिस लाइन में हैलीपेड बनाए जाने को लेकर जगह चिन्हित की है। पुलिस लाइन में जमीन को समतल करने का काम किया जा रहा है। सभा के लिए पांडाल तैयार किए जाने को सामान पहुंचना शुरू हो गया है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 25 मई तक संभल जिले के बहजोई में संभावित दौरे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री टिकटा रोड पर नवीन पुलिस लाइन के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन के बगल स्थित कलक्ट्रेट की खरीदी गई भूमि पर सभा को संबोधित करेंगे। इसको देखते हुए अधिकारी चौकस हो गए है...