गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री के गुरुवार को प्रस्तावित दौरे को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने दस थाना क्षेत्रों को नो-ड्रोन/अस्थायी रेड जोन घोषित किया है। इस संबंध में एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था द्वारा बुधवार को निषेधाज्ञा लागू की गई, जो 27 नवंबर की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगी। पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कमिश्नरेट में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। मुरादनगर, मसूरी, वेवसिटी, कविनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, इंदिरापुरम, कौशांबी और साहिबाबाद थानाक्षेत्र को पूरी तरह नो-ड्रोन/अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। मीडियाकर्मियों और आयोजकों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि यदि वह प्रतिबंधित क्ष...