फरीदाबाद, अप्रैल 28 -- पलवल। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 अप्रैल को होडल में गौ सेवा धाम अस्पताल के उद्घाटन और अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम और जनसभा के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सोमवार को पदाधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला और एडीसी अखिल पिलानी ने हेलीपैड, गौ सेवा धाम अस्पताल और होडल अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को सुरक्षा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। होडल अनाज मंडी में प्रस्तावित जनसभा स्थल के निरीक्षण के दौरान होडल के विधायक हरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे और तैयारियां तेजी से चल रही हैं। उपायुक्...