बिहारशरीफ, मई 19 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। रविवार को प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में मौजूद थे। बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान में प्रशांत किशोर ने एक जनउद्घोष सभा को भी संबोधित किया। प्रशांत किशोर सीएम नीतीश के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में जाना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में प्रवेश नहीं करने दिया। प्रशांत किशोर अपनी टीम के साथ वहां दलित परिवारों की स्थिति का जायजा लेने जा रहे थे। लेकिन, प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान प्रशांत किशोर की प्रशासनिक अधिकारी से बहस भी हो गई। पीके और अफसर के बीच हुई इस बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वायरल वीडियो ...