गाजीपुर, जून 5 -- खानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर जिला अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 98 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। इस अवसर को पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने समर्पण दिवस का नाम दिया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ का जीवन सेवा और राष्ट्र समर्पण का प्रतीक है, और ऐसे आयोजनों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। इस दौरान कल्लू अली, रामलाल प्रजापति, अंगद, नागेंद्र यादव, इमरान खान, अजय यादव, सुमित सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...