उत्तरकाशी, सितम्बर 16 -- मुख्यमंत्री पुष्पकर सिंह धामी के जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने भी सीएम को बधाई दी और उनके जन्म दिवस पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। सेवा पखवाड़े के तहत मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान के नेतृत्व में जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर सभी ने अस्पताल में के विभिन्न वाड़ो में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। मरीजों ने अपने दुख दर्द विधायक के समक्ष रखे । वहीं इस दौरान विधायक चौहान ने अस्पताल के कार्मिकों से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई रखने व मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ कुशल व्यवहार बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौहान, जिलापंचायत...