गोरखपुर, मई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर 5 जून को विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गोरखपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर मातृ आंचल सेवा संस्थान गोरखनाथ के संयुक्त तत्वावधान में होगा। लक्ष्य है कि कम से कम 54 रक्तदाता रक्तदान करें, जिसे 'रक्त सेना' को भेजा जाएगा। शिविर प्रातः 10 बजे शुरू होगा। सभी समाजसेवियों व युवाओं से अपील की गई है कि रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...