छपरा, मार्च 9 -- सीएम सचिवालय ने लापरवाह अधिकारी- कर्मियों को चिन्हित कर रिपोर्ट देने को कहा सीएम सचिवालय ने डीएम को भेजा गाइडलाइन्स छपरा, नगर प्रतिनिधि। सीएम के जनता दरबार में मिलनेवाले आवेदनों को लंबित रखनेवाले अधिकारी-कर्मियों पर अब कार्रवाई होगी। सीएम सचिवालय ने लापरवाह अधिकारी-कर्मियों को चिह्नित कर रिपोर्ट देने और आवेदनों के त्वरित निष्पादन का आदेश जिला व पुलिस प्रशासन को दिया है। बताया गया है कि सारण सहित विभिन्न जिलों में सिर्फ भूमि विवाद से संबंधित 400 से अधिक आवेदन कई महीने से लंबित हैं जबकि, आवेदन मिलने के 15 दिनों के अंदर उनका निपटारा कर जनता दरबार के वेब पोर्टल पर अपलोड करना है। अपलोड मामलों को सीएम सचिवालय क्लोज करता है लेकिन, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर सर्वाधिक मामले लंबित हैं। इसकी सूचना सीएम सचिवालय ने सभी ड...