बदायूं, मई 31 -- फरवरी में बीओबी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई चोरी का खुलासा न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पेश होकर न्याय की गुहार लगाई है। चोर की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो चुकी है, लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटना 14 फरवरी की सुबह करीब पांच बजे की है, जब उझानी के घंटाघर मार्केट स्थित मनोज गोयल के बीओबी ग्राहक सेवा केंद्र का शटर तोड़कर अज्ञात चोर ने करीब तीन लाख छप्पन हजार रुपये की नकदी चुरा ली थी। पूरी घटना केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दातागंज के डहरपुर निवासी एक युवक को चोर के रूप में चिन्हित करने का दावा किया था, लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे नाराज होकर पीड़ित मनोज गोयल ने मुख्यमंत्री के ...