भभुआ, सितम्बर 23 -- चैनपुर में प्रशासनिक व पुलिस अफसर तैयार करवा रहे हैं हेली पैड (सत्ता संग्राम) चैनपुर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चैनपुर में भी कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा मंगलवार को हेलीपैड का निर्माण कराना शुरू कर दिया गया है। चैनपुर के चरवाहा विद्यालय परिसर में अफसरों की टीम पहुंची थी। हेलीपैड निर्माण की मॉनिटरिंग सीओ अनिल प्रसाद सिंह कर रहे थे। मौके पर बीडी शुभम प्रकाश, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष विजय प्रसाद सहित कई अफसर व कर्मी थे। यहां यह चर्चा है कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं। हालांकि इसको लेकर चैनपुर विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने पहले ही संभावना जताई थी। मुख्यमंत्री द्वारा इस स्थल का निरीक्षण भी किया ज...