भभुआ, अगस्त 7 -- अधिग्रहित भूमि का एक समान मुआवजा की मांग को ले करेंगे घेराव किसान संघर्ष मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन की बैठक में हुई चर्चा चांद, एक संवाददाता। प्रखंड में भेरी गांव में गुरुवार को किसान संघर्ष मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई, जिसमें किसानों ने एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का का एकसमान मुआवजा देने की मांग को ले 25 अगस्त को आहूत मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोंई, जिगिना, शहबाजपुर, चांद, कुसहा, खैंटी, सिहोरिया, भेरी, अरैया, बैरी, बघैला, सरैला, मोरवा आदि गांवों के किसानों ने भाग लिया। किसानों ने घेराव की रणनीति पर चर्चा की। चांद प्रखंड से 250 किसानों ने पटना जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। मोर्चा के महासचिव पशुपति नाथ सिंह ने चार प्रस्ताव पेश किया, जिसे कि...