गोरखपुर, अगस्त 15 -- जैतपुर हिंदुस्तान संवाद। टोरेंट समूह द्वारा खजनी रोड पर खानिमपुर गांव में नवनिर्मित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों 17 अगस्त रविवार को होना है। लोकार्पण की तैयारियों को परखने के लिए गुरुवार को डीएम दीपक मीणा द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने जलभराव वाली जगहों पर गिट्टी डालने का आदेश भी दिया गया। सड़क मार्ग से आने के कारण सड़क से अतिक्रमण हटाने और साफ सफाई करने की भी बात कही गई। इस दौरान सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, एसएसपी राज करन नय्यर, अंजनी कुमार सिंह, अविनाश शुक्ला, गीडा सीओ अरुण कुमार एस, केशरी नंदन तिवारी एसडीएम, अश्वनी पांडेय, अरविंद झा, अजय कुमार जायसवाल व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...