आजमगढ़, जून 12 -- आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त और डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंडलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा संभावित कार्यक्रम स्थल पवई पहुंचे। कार्यक्रम को सकुशल संपंन कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकरियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर वहां सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए कहा। 15 जून को पवई क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...