मुजफ्फर नगर, मई 26 -- क्षेत्र के गांव धमात निवासी किसान अजित उर्फ बबलू गुज्जर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में दस हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। लखनऊ में सम्मानित होने पर परिजनों और गांव वासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है। गांव धमात निवासी अजित उर्फ बबलू गुज्जर ने बताया की उन्होंने 2019 में कई बीघा जमीन मे पापुलर के पेड़ लगाए थे जिसका वन विभाग द्वारा सर्वें किया गया था। और 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ था, उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी, कार्यक्रम में वन राज्य मंत्री केपी मलिक सहित शासन वन विभाग और पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...