बस्ती, नवम्बर 17 -- बस्ती। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। सेफ हाउस की तैयारी के साथ ही चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्यमंत्री का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव की व्यवस्था कर ली गई है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिला अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है। हेलीपैड पर एक एंबुलेंस स्टॉफ के साथ फ्लीट में लगाई गई है। हैलीपैड पर 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार चौधरी, सीएचसी कप्तानगंज के जनरल सर्जन डॉ. सुनील कुमार तिवारी, सीएचसी रुधौली के निश्चेतक डॉ. प्रदीप कुमार, फार्मासिस्ट राजेश कुमार, एलटी कमरे आलम व अनुचर बैजनाथ की ड्यूटी लगाई गई है। फ्लीट मे फिजिशियन डॉ. शैलेश कुमार, सर्जन डॉ. विजय शंकर सिंह, आर्थो सर्जन डॉ. काजी अनव...